✍️✍️ BBA चुनाव 2024 तैयारी पूर्ण,आज होगा मतदान, एल्डर कमेटी ने दिए निर्देश व जानिए क्या किया अपील
👉एल्डर्स कमेटी के सदस्य क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि कुल 13 पदो पर चुनाव होने है जिसमें 36 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं।
👉मतदाताओ की संख्या 5041 है, जिसमे आजीवन सदस्य 3424, और साधारण सदस्य 1617 है।
👉मतदान देने के लिए 17 टेबल और 65 बूथ बनाए गए हैं।
👉 1 से 11 संख्या तक के टेबल आजीवन सदस्य के लिए व 12 से 17 टेबल संख्या साधारण सदस्य के लिए निर्धारित किए गए हैं।
👉 मतदान के समय मतपत्र का फोटो लेना मना है, फोटो लेते पकड़े गए तो मतपत्र को तत्काल निरस्त किया जाएगा।
👉 एल्डर कमेटी सदस्य क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि मतदान के समय मतदाता को CERTIFICATE OF UTTAR PRADESH द्वारा जारी अपना COP कार्ड मूल प्रति लाना अनिवार्य है।
👉 बाहरी व्यक्तियों का परिसर में चुनाव प्रचार प्रसार करने पर रोक है, बाहरी व्यक्ति के द्वारा ऐसा किए जानें पर, पकड़े जानें पर कमेटी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।
👉 किसी भी प्रत्यासी या उनके समर्थक द्वारा मतदाता के एंट्री द्वार के पास लाइन में कटआउट लेकर खड़ा होने और प्रचार कार्ड बाटने पर प्रतिबंध है।
इसी बीच सिविल कोर्ट परिसर में लगे प्रत्याशियों के बैनर और पोस्टर को हटवा दिया गया। मतगणना 23 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित की जाएगी। उधर, मतदान की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों ने प्रचार और संपर्क में पूरी ताकत झोंक दी है। अध्यक्ष और महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आमने सामने संघर्ष के आसार हैं। प्रचार के कारण देर शाम तक कचहरी परिसर चुनावी रंग में रंगा रहा।
Comments
Post a Comment