✍️✍️ अधिवक्ता का बैग हुआ चोरी
"कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार हो रही चोरी, चोरों का हौसला बुलन्द"
वाराणसी: कलेक्ट्रेट परिसर (सरकारी अस्पताल के बगल में) फल विक्रेता के सामने बाबा काल भैरव चैंबर पर प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह का बैग किसी ने चोरी कर लिया।
बता दे की बाबा काल भैरव चैंबर से सेंट्रल बार के महामंत्री प्रत्याशी माधव प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। परिसर में चुनाव प्रसार करने के दौरान उनके चैंबर पर रखे बैग को किसी ने चोरी कर लिया।
पीड़ित अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बैग में आवश्यक दस्तावेज, डेली नोटिस डायरी, सेंट्रल बार व बनारस बार के सदस्यों की पर्ची आदि जरूरी फाइल रखी हुई थी और बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी चेंबर पर लगे बल्ब होल्डर भी तार सहित काटी गई एवं हेलमेट चोरी की गई थी।
Comments
Post a Comment