✍️✍️ CBA चुनाव 2024: 6817 मतदाता करेंगे मतदान
वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी का वार्षिक चुनाव 2024 शनिवार 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है।
वरिष्ठ समिति के चेयरमेन राधेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 20 पदों के लिए 59 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सेंट्रल बार में कुल 6817 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमे आजीवन सदस्य 4589 व साधारण सदस्य 2228 है। कुल 16 टेबल बनाये गए है। जिसमे आजीवन सदस्य के लिए 1 से 11 टेबल व साधारण सदस्य के लिए 12 से 16 टेबल निर्धारित किए गए है।
बैठक में चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव,वरिष्ठ समिति सदस्य प्रमोद कुमार पाठक,कैलाश सिंह यादव,महफूज आलम एवं जयप्रकाश सिंह ने निर्णय लिया की मतदाताओं को मतदान के समय अपना सीओपी कार्ड मूलप्रति लाना अनिवार्य है। जिनके पास सीओपी कार्ड नही है और यूपी बार काउंसिल का कार्ड है वो मतदान के लिए प्रार्थना पत्र एल्डर कमेटी को दे सकते है, जिसपर एल्डर कमेटी के द्वारा तीन बजे के बाद निर्णय लिया जाएगा। मतदान के समय यदि कोई मतदाता फोटो खींचते पाया गया तो उनका मत निरस्त किया जाएगा। मतदान के दिन बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि प्रतिबंधित है। मतगणना रविवार दिनांक 17 तारीख को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
Comments
Post a Comment