✍️✍️ CBA 2024: नामांकन पत्र होंगे निरस्त, जानें REASON (कारण)
वाराणसी: दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' वाराणसी के वर्ष 2024 के वार्षिक चुनाव हेतु प्रत्येक पद के लिए नामांकनपत्र प्रस्तुत करने वाले सभी प्रत्याशियो को वरिष्ठ समिति के द्वारा शनिवार को अन्तिम बार सूचित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय(प्रयागराज), माननीय जनपद न्यायाधीश (वाराणसी) एवं जिलाधिकारी (वाराणसी) द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए तथा अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न घोषणा पत्र में अपनी घोषणा का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर लगे अपने-अपने बैनर / पोस्टर व होल्डिंग दिनांक 03.12.2023 को सायं 5:00 बजे तक अपने स्तर से अतिशीघ्र हटा लेवे अन्यथा जिस भी प्रत्याशी का बैनर / पोस्टर व होल्डिंग दीवानी न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर के अन्दर व बाहर लगे पाए जायेंगें, उस प्रत्याशी का नामांकनपत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। इसकी पुरी जिम्मेदारी ऐसे प्रत्याशियों की होगी।
Comments
Post a Comment