✍️✍️ 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियुक्त को मिली जमानत

 

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता शिवपूजन सिंह व रतनदीप सिंह ने पक्ष रखा""

वाराणसी: अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/ विशेष न्यायालय (पॉक्सो) के न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह कि अदालत ने अभियुक्त आशीष सेठ उर्फ प्रिंस सेठ पुत्र विनोद सेठ निवासी भारत नगर कॉलोनी थाना जयपुर जिला वाराणसी को पास्को एक्ट के मामले में जमानत दे दिया। बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे अधिवक्ता शिवपूजन सिंह व रतनदीप सिंह ने पक्ष रखा। 

👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थिनी ने तहरीर दि की दिनांक 24 दिसंबर 2023 की रात्रि को मैं अपने पति के साथ अपने मायके गई हुई थी,उसी समय मेरी अनुपस्थिति में जब मेरी पुत्री पीड़िता नाबालिक उम्र लगभग 12 वर्ष कमरे में अकेली थी तब मौका पाकर मेरी चचिया सास का छोटा बेटा आशीष सेठ उर्फ प्रिंस सेठ पुत्र विनोद सेठ निवासी भरत नगर कॉलोनी मौजाहाल वाराणसी कमरे में शराब पीकर दाखिल हुआ और मेरी पुत्री के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर शरीर के अंत अंगों को स्पर्श छेड़खानी किया तथा उसके बाद उसने पीड़िता को यह बात किसी को ना बताने की धमकी देकर चला गया, बच्ची 24 घंटा तक इस बात से डरी रही दिनांक 25/12/2023 की शाम को मेरी बेटी ने जब मुझे बताई तब मैंने 1090 पर कॉल कर पुलिस सहायता की मांग की।




Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अम्बियामंडी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता कि जमानत मंजूर