✍️✍️ चोरी व छीने हुए 25 एण्ड्रायड मोबाइल बरामदगी के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत
वाराणसी: प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम की अदालत ने चोरी व छीने हुए 25 एण्ड्रायड मोबाइल बरामदगी के मामले में अभियुक्त करण सेठ उर्फ राकेश सेठ पुत्र आनंद सेठ निवासी शैलपुत्री मंदिर थाना जैतपुरा वाराणसी को जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से अदालत मे मेहताब आलम ने पक्ष रखा।
अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी अपने अन्य सहयोगियों के साथ आशापुर चौराहे पर दिनांक 14.01.2021 को बात कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी एक दूसरे की तलाशी लेकर मुखबिर के इशारे पर रंगोली तिराहे के पास मोटर साइकिल खड़ी कर आपस में बात कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उनका नाम पता पूछा गया जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम करन सेठ उर्फ राकेश सेठ बताया तथा अभियुक्त की जामा तलाशी लिये जाने पर उसके पास से एक अदद मोबाइल एण्ड्रायड बीवी 1819 रंग नेवी ब्लू तथा 24 अदद एण्ड्रायड फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद हुए। पकड़े गये तीनों व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह सारनाथ क्षेत्र व शहर के अन्य कई स्थानों पर छीने व चोरी किये हैं।
Comments
Post a Comment