✍️✍️ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, ग्रामीण न्यायालय के गठन का मामला


आजमगढ़: ग्रामीण न्यायालय के विरोध में उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता का प्रांतीय सम्मेलन आजमगढ़ के दीवानी न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष महामंत्रीगण तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवम अधिवक्तगण हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। इस मौके पर वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह (सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश) भी मौजूद रहे। 

👉 हरिशंकर सिंह (सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश) ने कहा कि अधिवक्ताओं के समस्याओं के निवारण तथा निदान के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी, वह की जाएगी व लड़ाई निर्णय निकलने तक लड़ी जाएगी।

 👉 सम्मेलन में राजेंद्र सिंह (बार के वर्तमान अध्यक्ष), अशोक पांडेय (महामंत्री), आनंद कुमार श्रीवास्तव (मऊ के कलेक्ट्रेट के अध्यक्ष) तथा अनिल कुमार तिवारी सहित हजारों की संख्या में अधिवक्तागण तथा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता