✍️✍️ घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना के मुकदमो मे हुआ सुलह
दोनो मामलों मे अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता श्रवण कुमार पासवान ने दोनों मुकदमो मे पक्ष रखा
वाराणसी: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह (द्वितीय) की अदालत मे माला देवी बनाम मंतोष यादव वगै में वादिनी माला देवी द्वारा दाखिल घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना के मुकदमो मे मजिस्ट्रेट के समक्ष सुलह कर लिया गया।
👉 बता दें कि वादिनी माला देवी पति मंतोष यादव द्वारा बहलफ् बयान दिया गया कि वादिनी अपने ससुराल वालों से विवाद की वजह से मंतोष, झुर यादव, मालती देवी, संतोष यादव व टीना उर्फ मीना के विरुद्ध परिवाद का मुकदमा दाखिल किया था जिसमें सुलह हो गई है,जिसकी वजह से अब वह मुकदमा नहीं लड़ना चाहती है व मुकदमा वापस ले रही हैं। जिसपर मुकदमा को समाप्त किये जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया। उपरोक्त मामलों मे अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता श्रवण कुमार पासवान ने दोनों मुकदमो मे पक्ष रखा।
Comments
Post a Comment