✍️✍️ जैतपुरा: अधिवक्ता के साथ मारपीट, टैबलेट तोड़ना और जेब से पैसा निकालना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज


""पांच दिन बाद हुआ मुकदमा दर्ज""

वाराणसी: थाना जैतपुरा में 20 फरवरी 2024 को विवेक सिंह नामक व्यक्ति के ऊपर 323, 504,506,427,392 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दे कि पीड़ित शुभम सोनकर जो पेसे से अधिवक्ता है। पीड़ित ने थाना जैतपुरा में तहरीर दी कि दिनांक 15 फरवरी 2024 समय लगभग शाम 7:00 बजे जलालीपूरा फाटक के पास अपने स्कूटी से कोनिया जा रहा था, क्रॉसिंग पर जाम लगा था, अचानक एक व्यक्ति प्रार्थी के स्कूटी में धक्का मारते हुए भद्दी भद्दी मां बहन की गालियां देने लगा। प्रार्थी के मना करने पर वह आकर्षित हो उठा और गाड़ी से उतरकर प्रार्थी को स्कूटी से धकेल कर गिरा दिया और थप्पड़ व घुसो से मारने लगा। मौके पर कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान विपक्षी ने प्रार्थी का एस्सार कंपनी का टेबलेट मोबाइल भी तोड़ दिया और प्रार्थी के जब से 2000 रूपए भी छीन लिया और जाते-जाते अपना नाम विवेक सिंह गोलगड्डा ऑटो स्टैंड का संचालक बताया और कहा कि कभी दोबारा दिखे या पुलिस कंप्लेंट किया तो तुम्हें जान से मार देंगे। 

👉बता दें कि प्रार्थी ने इस संदर्भ में दिनांक 15/02/2024 को ही एक लिखित तहरीर निकटतम थाने पर दिया था, प्रार्थी का आरोप था कि थाने के कुछ विभागीय लोग मामले को दबाने के चक्कर में कई दिनों तक दौड़ाते रहे। जिस पर एफआईआर दिनांक के पांच दिन बाद थाना जैतपुरा द्वारा दर्ज किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता