✍️✍️ 23 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की हुई वसूली, जानिए क्या रहा इस बार कुछ खास

                          


राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभारी जिला जज अनिल कुमार और नोडल अधिकारी एडीजे राकेश पांडेय ने की। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया


23.71 करोड़ से अधिक की हुई वसूली 👇


शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया गया। जिला अदालत के 8889 वादों का निस्तारण किया गया। इनमें दीवानी के 99, परिवार न्यायालय से जुड़े 50, मोटर दुर्घटना के 23 वादों में पक्षकारो को एक करोड़ 69 लाख 45 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई। फौजदारी के 8454 मामलों में 18 लाख जुर्माना वसूला गया। एनआई एक्ट के 33 और बैंकों से से जुड़े 9634 वादों से 14 करोड़ 32 लाख रुपये की वसूली का समझौता किया गया। प्रशासन और अन्य विभागों द्वारा दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को वसूली के लिए समझौता हुआ। इस तरह से 58063 वादों का निस्तारण कर 23 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक धनराशि की वसूली की गई। 


 राष्ट्रीय लोक अदालत में जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाए गए👇


वाराणसी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर वादों के निस्तारण के सहायता हेतु जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाया गया था जिससे वाद निस्तारण कराने वालों को वाद निस्तारित कराने में काफी सुविधा हुई। विभिन्न बैंकों जैसे एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक आदि ने हिस्सा लिया।


 वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में स्टालों पर लगे उत्पादों का प्रभारी जनपद न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों द्वारा किया गया अवलोकन👇

 वाराणसी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय राजनीतिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार, बाल संप्रेषण गृह तथा बाल सुधार गृह एवं आफ्टर केयर होम जैतपुरा के संवासियों द्वारा बनाए गए आर्ट क्राफ्ट तथा विभिन्न उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाए गए थे। प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम व अन्य न्यायाधीशों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं प्रदर्शनी में स्टॉलों में प्रदर्शित किए गए उत्पादों की सराहना की गई। न्यायालय परिसर में आए आम जनमानस द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टालों के उत्पादों का अवलोकन कर उत्पादों को क्रय भी किया गया।


वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया👇


 वाराणसी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम तथा नोडल अधिकारी, लोक अदालत राकेश पांडे व विजय कुमार विश्वकर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों, कर्मचारी एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही संबंधित कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना भी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता