✍️✍️ 304 A IPC मे अभियुक्त को मिली जमानत


वाराणसी: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नपेंद्र कुमार की अदालत ने अभियुक्त नूर आलम पुत्र स्व मो हबीब निवासी नावेद कॉपलेक्स बेनियाबाग चौक वाराणसी को थाना चेतगंज में दर्ज मु.अ.स. 28/24 अंतगर्त धारा 288, 304A आईपीसी में जमानत दे दी। 

बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा

अभियोजन के अनुसार प्रार्थी HC. कमलेश कुमार यादव पुत्र साधुचरण यादव ग्राम-टेढ़ा, पोस्ट बघाडु थाना-दुध्धी जिला सोनभद्र का मूल निवासी है जो वर्तमान से UP-112 2W PRV 4624 थाना चेतगंज पर नियुक्त है थाना चेतगंज में तहरीर दिया की दिनांक 18/02/2024 को उसका बेटा अभिनव यादव उम्र करीब 9 वर्ष उसके निवास स्थान C-9/322 हबीबपुरा, मंशाराम फाटक PS. चेतगंज के छत पर से अचानक करीब 1.00 बजे दोपहर में गिर गया। जिसको आनन फानन में कबीर चौरा अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी के निवास स्थान पर बिल्डर नूर आलम द्वारा सुरक्षा के मानकों का कोई पालन नही किया गया था और घोर लापरवाही बरती गयी थी। प्रार्थी द्वारा बार बार विल्डर से सुरक्षा के मानकों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया जाता था परन्तु बिल्डर नूर आलम द्वारा सुरक्षा मानकों पर कोई ध्यान नही दिया गया। इसी क्रम में प्रार्थी के बालक के जीवन की क्षति हों गयी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता