✍️✍️ दहेज हत्या के मामले में अभियुक्ता को मिली जमानत


वाराणसी: प्रभारी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश राकेश पाण्डेय की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज दहेज हत्या के मामले में अभियुक्ता चंदा पुत्री स्वः तुफानी लाल निवासिनी जय प्रकाश नगर, छिन्तुपुर थाना सिगरा, वाराणसी हाल पता दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर शहर वाराणसी को जमानत दे दी। 

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अजय कुमार गेठे ने पक्ष रखा""

अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा बड़ेलाल ने दिनांक 03.12.2022 को पुलिस थाना-सिगरा, वाराणसी में इस आशय की तहरीर प्रस्तुत किया कि वादी ने अपनी लड़की रोशनी कुमारी की शादी 9 जून, 2022 को किशन कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की बात को लेकर आये दिन ताना देते थे। जबकि वादी द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार शादी में खर्च किया था। वादी की लड़की के पति किशन कुमार का किसी और से अवैध सम्बन्ध था। लड़के की भी रीता देवी लडके किशन के मामा राजेन्दर व लडका दिलीप कुमार पुत्र राजेन्दर व ननद सीमा व चन्दा के प्रताड़ना से वादी की लड़की दिनांक 03.12.2022 को फांसी लगा ली है, जिसकी सूचना वादी के दामाद किशन के द्वारा दी गयी है। वादी द्वारा दिनांक 02.12.2022 को अपनी लड़की विदाई कराने गया था, लेकिन उसके घर वाले विदाई नहीं किये। उसके घर वाले आये दिन मारते-पीटते थे। रोशनी की उम्र 22 वर्ष थी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता