✍️✍️ मांगे पुरी न होने पर,अधिवक्ता.. जानिए करेंगे क्या ?
👉दी बनारस बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि अगर शासन द्वारा दिनांक 04.03.2024 के सायं 5:00 बजे तक सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती है तो ऐसी अवस्था में अधिवक्तागण सम्पूर्ण दिवानी कचहरी परिसर व कलेक्ट्रेट प्रांगण व कमिश्नरी न्यायालय के समस्त गेटो पर धरना प्रर्दशन करेगें।
👉बता दें कि धरना में अपना समर्थन कमिश्नरी बार एसोसिएशन व तहसील सदर बार एसोसिएशन व तहसील राजातालाब बार एसोसिएशन व तहसील पिण्डरा बार एसोसिएशन समर्थन पत्र देकर अपना समर्थन भी दिया। धरना स्थल पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी आकर अपने विचारो को रखा व अपना समर्थन दिया।
👉धरना प्रर्दशन की अध्यक्षता दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व संचालन दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय व दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने किया। धरना में दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरली धर सिंह व बार कौन्सिल ऑफ उ०प्र० के सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। इनके अलावा धरना स्थल पर अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम,मंगलेश कुमार दूबे, विपिन कुमार शुक्ला, अशोक सिंह 'दाढ़ी',ब्रजेश कुमार मिश्रा, आशीष सिंह,रंजन कुमार मिश्रा, कौशिक पांडेय, मीरा यादव, कल्पना पटेल, सुनन्दा सहाय,जयश्री पाठक, रितु पटेल,अंकित कुमार पाण्डेय,शहनवाज खॉन,राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रान्शु तिवारी, सूर्यभान सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र पाठक,मयंक मिश्रा, विनय जायसवाल, अखिलेश यादव, राजन कुमार राय, कन्हैया लाल पटेल (पूर्व महामंत्री), धर्मेन्द्र कुमार शर्मा गुड्डू, यामिनी शर्मा, अनुज यादव, प्रमोद कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment