✍️✍️ लाईन मैन से मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी को मिलीं जमानत
वाराणसी: विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेश कुमार सिन्हा की अदालत ने लाईन मैन से मार-पीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी लालजी यादव पुत्र जित्तु यादव निवासी ग्राम भद्रासी पो काशीपुर को जमानत दे दी।
""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने पक्ष रखा""
अभियोजन के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र कुमार तिवारी थाना राजातलाब मे तहरीर दी की वह अवर अभियन्ता 33/11 K.V विद्युत उपकेन्द्र काशीपुर में तैनात था, दिनांक 11/09/22 को समय लगभग 12.30 बजे दिन में ग्राम भद्रासी पो० काशीपुर मे विद्युत विल का वकाया एंव लाइन हानियाँ को कम करने के अभियान में कार्य किया जा रहा था। लाल जी यादव S/O जित्तू यादव के परिसर पर वकाया विल पर लाइन खोलने के समय संविदा लाइन मैन शिवशंकर सिंह S/O स्व० तारा शंकर ग्राम-वैरवन थाना रोहनिया वाराणसी को लालजी यादव द्वारा माँ-बहन की गालियाँ देते हुए अपने घर से बाहर आये एवं शिवशंकर लाइन मैन का गर्दन पकड़कर उनके मुँह पर एवं सिने पर प्रहार किये जिसके कारण शिवशंकर लाइन मैन को नाँक से खून आ गया और गाल पर हाथ से नोच दिया गया एव गला पकड़कर पटक दिया गया और उनकी पत्नी द्वारा मेरा सरकारी मो० फोन फेक दिया गया एवं जान से मारने की धमकी देने लगे।
Comments
Post a Comment