✍️✍️ दहेज प्रताड़ना, अश्लील हरकत व लज्जा भंग करने के उद्देश्य से सुचना प्रसारित करने के मामले में मिली जमानत


Varanasi: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नपेंद्र कुमार की अदालत ने थाना लालपुर पांडेयपुर में दर्ज दहेज के लिए प्रताड़ित कर अश्लील हरकत करने व लज्जा भंग करने के उद्देश्य से सुचना प्रसारित करने के मामले में अभियुक्त विशाल कुमार पांडेय निवासी डोमरी, पड़ाव थाना रामनगर जिला वाराणसी को मुकदमा अपराध संख्या 444/2021 अंतर्गत धारा 498ए 323 504 506 354 509 व 3/4 डीपी एक्ट व 67 आईटी एक्ट मे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

"" बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता श्रीकांत प्रजापति, संजय कुमार विश्वकर्मा व इंद्रजीत पटेल ने पक्ष रखा""

👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थिनी प्रीति चौबे पत्नी विशाल कुमार पाण्डेय से दि० -22/11/2019 में प्रेम विवाह किया गया था। विवाह में प्रार्थीनी की माता सम्मिलित नहीं थी बाद में पता चलने पर प्रार्थीनी के पति व सास से सामाजिक तौर पर विवाह करने की बात की तो प्रार्थीनी के सास व पति ने प्रार्थीनी के मां से छः लाख रूपये नगद व सोने चांदी की गहने की मांग की, क्योंकि प्रार्थिनी द्वारा अपने परिवार से छुपाकर शादी कर ली गयी थी। इसलिये प्रार्थिनी की मां ने अपनी व अपने परिवार की मर्यादा बनाये रखने के लिए प्रार्थिनी के ससुराल वालों की मांग के अनुसार छः लाख रूपये नकद व दस लाख रुपये, गहने तथा अन्य घर गृहस्थी का सामान दिया। इस विवाह में प्रार्थिनी की मां का लगभग 25 लाख रूपये का खर्च हुआ। विदाई के बाद सास शारदा देवी पति विशाल कुमार पाण्डेय, देवर सुशील कुमार पाण्डेय, जेठानी खुशबू पाण्डेय, ननद पूनम पाण्डेय प्रार्थीनी को ताना मारते हुए कहे कि इसने विशाल को झांसा देकर फँसा लिया नहीं तो विशाल का विवाह में मर्सडीज गाडी व 25 लाख नकद मिलता। वादिनी के घर वाले गरीब हैं सब लोकल क्वालिटी का सामान दे दिये है और ब्राण्डेड नहीं दिये है। उक्त लोगों ने भी कहा हम लोगों को जीतहोम में फ्लैट के 25 लाख रूपये लेकर अपनी मां से लाओ, क्योंकि आपकी मां स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुई हैं उन्हें काफी रूपया मिला होगा, वादिनी के ससुराल वाले उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा अगर आप 25 लाख रूपये नहीं लायी तो आपको बहु का दर्जा नहीं दिया जायेगा। वादिनी सहती रही और उसके साथ नौकरानी जैसा ब्यवहार व मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रार्थिनी की सास व ननद दहेज के लालच में प्रार्थिनी को दिo - 29.09.2020 को सरदर्द हो रहा था। वादिनी के दर्द के बहाने वादिनी की सास द्वारा देवर सुशील पाण्डेय से कोई दवा मंगाकर प्रार्थिनी के इच्छा के खिलाफ उसे खिलाया गया तथा प्रसाद के रूप में कुछ दिया गया जिससे वादिनी को कुछ समय के असहनीय दर्द होने लगा बाबजूद इसके वादिनी के ससुराल वाले उसे डॉ० के पास नहीं ले गये तथा उसे उसी रात वादिनी को गर्भपात हो गया और वो लोग अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गये है। दूसरे दिन दि०-30.09.2020 को आशीर्वाद मल्टीस्पेशलिस्ट विरदोपुर महमूरगंज ले गये वहां पर डॉ० द्वारा उक्त लोगों को डाटा कि आप लोगों की लापरवाही के वजह से इसकी जान भी जा सकती थी तथा भर्ती करने से इंकार कर दिया. परंतु वादिनी के आग्रह पर डॉ० साहब द्वारा कुछ दवाये लिखकर वापस कर दिया गया। देखरेख न होने की वजह से वादिनी मां को पता मिलने पर वह अपनी बेटी के पास आई उक्त घटना समझकर उसे अपने घर ले आई। वादिनी एक समीक्षा अधिकारी के पद के संबंध में जरूरी कागजात लेने ससुराल वापस गयी तो वादिनी के ससुराल वाले उसे देखते ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगे व मारपीट करने लगे इसके बावत उसने अपने कागजात मांगे तो उसके ससुराल वालों ने कमरे में खींचकर ले गये तथा बेड पर पटक दिया और वादिनी के व्यक्तिगत अंगो को मसलने लगे तथा प्रार्थिनी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। वादिनी किसी प्रकार धक्का लगाकर वहां से जान बचाकर भागने में सफल हो गयी। बाबजूद इसके वादिनी की बहन उसके कागजात लेने गयी तो वादिनी के ससुराल वालों बहन के साथ बदसलूकी करने लगे। वादिनी द्वारा घटना की सूचना दी गयी मौके पर पुलिस आई प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। पुलिस चौकी पर भी कोई कार्यवाही किये बिना छोड़ दिया गया। तब प्रार्थिनी ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय जाकर अपनी चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता