✍️✍️ अपहृत अधिवक्ता के मामले में 11 सदस्यो की कमेटी गठित
वाराणसी: थाना मंडुआडीह निवासी अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार पटेल को लापता/अपहरण हुए लगभग 18 दिन बीतने वाले है,लेकिन अभी तक अपहृत अधिवक्ता के बारे मे कोई प्रत्यक्ष जानकारी नही मिल सकी है। लोगो के बीच सुनी सुनाई और मनगढ़त बातो का बाजार गर्म है। मामले को लेकर द्वय बार द्वारा कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री से भी मिल कर प्रकरण को बताया जा चुका है,लेकिन उसके बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नही मिला। उक्त प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश के साथ साथ प्रशासन के प्रति नराजगी भी देखी गई है। अधिवक्ताओं में अपहृत अधिवक्ता के वापसी हेतु आक्रोश जारी है, इस सिलसिले मे तहसील राजातालाब और जिला कचहरी में भी हड़ताल किया जा चुका है।
👉 बता दें कि उपरोक्त प्रकरण के मद्देनजर बार द्वारा एक कमेटी का गठन किया जा चुका है। सेंट्रल व बनारस बार के महामंत्री सुरेन्द्रनाथ पांडेय व कमलेश यादव ने बताया कि संयुक्त बार एसोसिएशन की साधारण बैठक में पारित प्रस्ताव के आधार पर लापता अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल के प्रकरण में 11 सदस्यो के कमेटी का गठन किया गया है, यह कमेटी उपरोक्त प्रकरण में पुलिस व प्रशासन से मिलकर संयुक्त बार को जांच प्रगति रिपोर्ट बताएगी व प्रकरण में हो रहे विवेचना पर निगरानी रखने के साथ साथ प्रशासन को जांच में सहयोग भी करेगी। 11 सदस्यो के कमेटी में अधिवक्ता शिवानंद पांडेय,अमरनाथ शर्मा, सभाजीत सिंह,राजेंद्र पटेल,मोहन यादव,अवधेश कुशवाहा, मान बहादुर पटेल, दुर्गा सेठ, रामसेवक राम, मो इरफान अहमद एव प्रदीप सिंह चौहान शामिल किए गए है।
Comments
Post a Comment