✍️✍️11.45 लाख रुपए साइबर क्राइम के जरिए हड़प लेने का मामला, मिली जमानत

 

वाराणसी: प्रभारी जिला जज अनिल कुमार पंचम की अदालत ने MRF टायर की डीलरशिप देने के एवज में धोखाधड़ी कर 11.45 लाख रुपए साइबर क्राइम के जरिए हड़प लेने के मामले में आरोपित बिपिन सिंह निवासी मुहम्मदपुर, बिहार को जमानत दे दिया। 

अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, अजय पाल व बृजेश सोनकर ने पक्ष रखा

👉 अभियोजन पक्ष के अनुसार जौनपुर निवासी वादी अहमद पुत्र सेराज अहमद ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि एमआरएफ टायर की डीलरशिप के लिए मूल से एमएफायर की वेवसाइट miftyredealsership.in प शिया जहां एक मोबाइल में 9088151846 मिला जिस पर उसने अपने आपको एमआरएफ का अधिकारी बताते हुए अपने इमेल आईडी info@mrftyredealsership.in पर यादी से इस्तावेज मंगवाया और उधर से तमाम कागजाल भेजते हुए माल बुक करने के नाम पर खाला संख्या- 110093230709 आईएफएससी कोड- CNRB0000941 में दिनांक 06.01.2023 को रुपया 1.45.800/- जमा करा लिया उसके बाद दिनांक 16.01.2023 को खाता संख्या- 110091641461 आईएफएससी कोड- CNRB0000941 में रुपया 10,00,000/- में जमा करा लिया उसके बाद भी पैसों की मांग कर रहा है जिसके कारण बादी ने उसके संबंध में एमआरएफ एजेन्सी वाराणसी पर आकर बात किया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति द्वारा झाड किया जा रहा है। वादी में अपने खाली से कुल मिलाकर रुपया 11,45.800/- जमा किया है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता