✍️✍️ जानिए ❓ किन अधिवक्ताओं को मिलेंगे 5 लाख व गम्भीर बीमारी में 1 लाख


वाराणसी अधिवक्ताओं के लिए दी लायर्स वेलफेयर कमेटी ने इस सत्र कुछ नया करने की सोची। इसी सोच के साथ दी लायर्स वेलफेयर कमेटी वाराणसी ने दिनाक 27/03/24 को बैठक की,इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व मुरलीधर सिंह एव सचिव सुरेन्द नाथ पांडेय, सदस्य कमलेश सिंह यादव, रामप्रवेश सिंह, शशिकांत दुबे, प्रदीप राय उपस्थित रहे। 

👉 सेंट्रल बार एसोसिएसन के महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया अधिवक्ता बंधुओ के हित के लिए द्वय बार निरंतर कुछ न कुछ करने मे लगा है, इसी सोच के साथ दी लायर्स वेलफेयर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 1 अप्रैल 2024 के बाद से वाराणसी वेलफेयर के सदस्य अधिवक्ता के मृत्योपरांत अधिवक्ता के घर वालों को 5 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यदि कोई वेलफेयर सदस्य अधिवक्ता किसी गंभीर बीमारी जैसे किडनी फेलियर, लिवर डैमेज, ब्रेन हेमरेज, कैंसर हृदय रोग व दुर्घटना जिसमें 70% विकलांग होने की दशा में अधिकतम 1 लाख रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी। बता दे की उक्त धनराशि डॉक्टर व अस्पताल के द्वारा बनाए गए ईस्टीमेट के आधार पर अधिकतम 1 लाख तक की धनराशि अस्पताल के खाते में स्थानांतरित होगी। यह सहायता राशि किसी भी प्रकार से लाभार्थी को स्वयं नही दी जाएगी। यह धनराशि उसके पूरे जीवन काल में सिर्फ एक ही बार प्रदान की जाएगी एव मृत्योपरांत कुल 5 लाख की धनराशि से पूर्व देय धनराशि काट कर उनके परिवार वालो को दी जायेगी।

गलत पाए जाने पर सदस्यता होगी निरस्त

👉 एक लाख की सहायता धनराशि देय के पूर्व कमेटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा जाँच की जाएगी। यदि कोई अधिवक्ता के द्वारा उक्त राशि को झूठी व असत्य तरीके से हासिल किया गया होगा तो संज्ञान आने पर उस अधिवक्ता की वेलफेयर से सदस्यता तत्काल रद्द की जाएगी एवं दी हुई धनराशि भी वसूल की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता