✍️✍️ नर्सिंग होम से मोबाइल चोरी कर पेटीएम से 63 हजार रुपए निकालने के मामले में मिली जमानत


वाराणसी: सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने रोहतास, बिहार निवासी अभियुक्त रोशन कुमार पुत्र स्व० आलोक श्रीवास्तव को नार्शिंग होम से मोबाइल चोरी कर पेटीएम से लगभग 63 हजार रुपए निकालने के मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 

बचाव पक्ष की ओर से अदालत में देवेंद्र सिंह परमार व विकास यादव ने पक्ष रखा

👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादिनी कु० कविता पिछले 2 साल से नर्सिंग चाइल केयर रविन्द्रपुरी लेन 1 पार्क के समीप हास्पिटल में कार्यरत है। दिनांक 29/12/2022 को उसका मोबाइल रोशन कुमार नामक व्यक्ति मेडिकल काउन्टर से लेकर भाग गया जो वहाँ के सी०सी०टी०वी० कैमरे में रिकार्ड हैं जिसका फोटो और फोन नम्बर वादिनी के पास उपल्बध हैं। वादिनी के मोबाइल नं पर एस०बी०आई० एकाउन्ट लिंक था तथा फोनपे तथा पेटीएम सेवाये चालू थी। वादिनी के एकाउन्ट में 29/12/2022 को 63433.58 रुपये था जो अब मात्र 0.58 पैसे दिखा रहा हैं। 63433 रुपये निकाल लिया गया हैं। उक्त व्यक्ति वादिनी के साथ काम करता था,जो वादिनी का पासवर्ड जानता था।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता