✍️✍️ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले मे दो आरोपी दोषमुक्त
वाराणसी: विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अवनीश गौतम की अदालत ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के चर्चित आत्महत्या -कांड में दो आरोपियों आशुतोष कुमार सिंह व मनोज कुमार सिंह को ट्रायल के बाद पर्याप्त साक्ष्य न पाने के कारण दोनों आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।
""अदालत मे आरोपी मनोज कुमार सिंह के तरफ से अधिवक्ता अनुज गौड़ ने पक्ष रखा""
बता दें कि मामला 2019 का है। अवधेश श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही, भ्रष्टाचार, भेदभावपूर्ण व्यवहार और करोड़ों रुपये का भुगतान न मिलने के कारण गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट लिखकर अपने आत्महत्या का कारण स्पष्ट किया था। एफआईआर में आशुतोष कुमार सिंह और मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था।
Comments
Post a Comment