✍️✍️ धोखाधड़ी,आपराधिक विश्वासघात व धमकी के मामले में अग्रिम जमानत मंजूर


वाराणसी: सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय की अदालत ने थाना चेतगंज धोखाधड़ी,आपराधिक विश्वासघात व धमकी के मामले में अभियुक्त चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र नवल किशोर श्रीवास्तव निवासी पिशाचमोचन, थाना चेजगंज ज़िला वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अभियुक्त द्वारा रुपया पचास हजार रूपए का व्यक्तिगत बंधपत्र व इतनी ही धनराशि के दो प्रतिभू प्रस्तुत किए जाने की दशा में उन्हें पुलिस द्वारा उक्त अपराध में गिरफ्तार करने कि स्थिति में जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया।

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष सिंह व गुलाब ने पक्ष रखा""

👉 प्रकरण के अनुसार वादी अरुण कुमार त्रिपाठी अपने परिचित चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र बृजेश कुमार श्रीवास्तव जो रमाकांत नगर कॉलोनी थाना चेतगंज वाराणसी के निवासी को उनके गणपति न्यूज़ एजेंसी के व्यवसाय के संचालन हेतु लोन की आवश्यकता थी, जिससे पिता पुत्र ने वादी को सीसी लोन हेतु अपनी संपत्ति बैंक गारंटी के रूप में देने का आग्रह किया और आश्वासन दिया की शीघ्र ही बैंक का लोन चुकता कर वादी की बैंक गारंटी में दी गई संपत्ति अवमुक्त कर देंगे। चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व उसके पुत्र बृजेश कुमार श्रीवास्तव की बातों पर विश्वास करके वादी ने उपरोक्त गणपति न्यूज़ एजेंसी के सीसी लोन अकाउंट नंबर पंजाब नेशनल बैंक शाखा लहुराबीर वाराणसी में अपनी लगभग तीन करोड़ तीन करोड़ की प्रॉपर्टी गारंटी के रूप में दे दिया जिस पर उपरोक्त बैंक ने उपरोक्त गणपत न्यूज़ एजेंसी के नाम रुपया एक करोड़ 49 लाख का सीसी लिमिट प्रदान कर दिया और उपरोक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपरोक्त सीसी लोन अकाउंट से रुपया एक करोड़ 49 लाख निकासी कर लिया और बैंक का पैसा बैंक द्वारा निर्धारित समय अवधि में जब उपरोक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने वापस नहीं किया तब बैंक ने गारंटी होने के कारण वादी को सूचित किया, बैंक लोन चुकता नहीं किया गया तो बैंक उसकी संपत्ति को नीलाम कर लोन की धनराशि वसूल कर लेगी वादी ने पिता पुत्र को अवगत कराया गया परंतु दोनों पिता पुत्र बराबर टालमटोल करते रहे। बाद में चंद्रप्रकाश व बृजेश कुमार श्रीवास्तव पिता पुत्र उपरोक्त ने वादी से कहा कि व्यवसाय में नुकसान होने के कारण अभी उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है आप उपरोक्त लोन अदा कर अपनी संपत्ति बैंक गारंटी से अब मुक्त कर लीजिए हमारी आर्थिक स्थिति ठीक होते ही हम आपके समस्त धनराशि वापस लौटा देंगे जिस पर वादी विश्वास कर अपनी संपत्ति बैंक गारंटी से मुक्त करने के असर से वादी ने उपरोक्त गणपति न्यूज़ एजेंसी के लोन अकाउंट नंबर में विभिन्न दिनांक में कल 1 करोड़ 10 लाख जमा किए गए में से लगभग 80 लाख रुपया उपरोक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आहरित कर लिया गया इस संबंध में पूछताछ करने हेतु जब वादी उपरोक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव के घर गया तो वहां चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव मिले और उन्होंने वादी से कहा कि हम लोगों ने तुम्हें बेवकूफ बनाकर धोखा देते हुए अपना काम निकाल लिया तुम्हारी संपत्ति फैंसी है हुई है और लोन खाता के संचालन का अधिकार बृजेश को है तुम कुछ नहीं कर पाओगे तथा वादी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता