✍️✍️ आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त को मिली जमानत*
वाराणसी: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने थाना कैंट में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त इरफान पुत्र समशुदीन निवासी सदर बाजार थाना कैंट जिला वाराणसी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता महेंद्र मोहन मिश्र,आलोक पाठक एवं सहयोगी अधिवक्ता देवेश कुमार विश्वकर्मा ने पक्ष रखा।
👉 प्रकरण के अनुसार दिनांक 14/04/2024 को उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह मय हमराह क्षेत्र में घटित घटनाओं के रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए गस्त पर थे। तीन दिन पहले पांडेपुर चौराहे से एक महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना के संदर्भ में मुखबीर की सूचना पर दबिश के दौरान दो व्यक्तियो के पास से नाजायज असलहा, कारतूस व टप्पेबाजी से प्राप्त एक जोड़ी कान का झुमका बरामद किया। पूछताछ में 3 दिन पहले पांडेपुर चौराहे की तरफ जा रहे एक महिला को विश्वास में लेकर धोखे से बेवकूफ बनाकर प्राप्त किए हुए पीली धातु के बारे में भी बताया।
Comments
Post a Comment