✍️✍️ न्यायालय समय सारणी को लेकर हुई बैठक
वाराणसी : जिले में इन दिनों प्रचण्ड गर्मी के कारण बड़े बुजुर्ग व बच्चो का घर से निकलना दुभर सा हो गया है, प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्मी को देखते हुए न्यायालय के कार्य करने के समय सारणी में बदलाव किया गया है। जिसको देखते हुए मंगलवार को दी सेंट्रल बार व बनारस बार के पदाधिकारियों की बैठक सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष के कक्ष में आहुत की गई जिसमे सर्वसम्मति से सुबह 7 से 1 बजे तक न्यायालय के कार्य को संपादित होने की बात कही गई। सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि मई जून माह में न्यायालय के समय सारिणी में बदलाव करने को लेकर जनपद न्यायाधीश के जरिए प्रशासनिक अधिकारी प्रयागराज को द्वय बार द्वारा पत्र लिखकर कचहरी के समयावधि को प्रात 7 बजे से 1 बजे तक करने का आग्रह किया गया है। जब तक प्रशासनिक अधिकारी प्रयागराज व जनपद न्यायाधीश की संतुति नही मिल जाती तब तक कचहरी के कार्य करने की समय पूर्व की ही भांति संचालित रहेगी।
Comments
Post a Comment