✍️✍️ मोटर साइकिल चोरी के मामले में मिली जमानत

 

वाराणसी: विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश सपना शुक्ला की अदालत ने थाना रोहनिया मे दर्ज मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर गाड़ी चोरी के मामले में अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्लू सिंह पुत्र स्व केदार सिंह निवासी ग्राम दामोदरपुर थाना कछवा जिला मिर्जापुर को जमानत दे दी।

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता राजेश प्रसाद सिंह व कौशल कुमार अग्रवाल ने पक्ष रखा""

👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा अंकित कुमार सिंह ने पुलिस थाना रोहनिया मे दिनाक 19.01.2023 को तहरीर दी कि दिनाक 18.01.2023 को उसकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 65 डीएल 9615 इंजन नंबर JA05EGK9D03283, चेसिस नंबर MBLJ AW095K9D53791संजीवन हॉस्पिटल रोहनिया केशरीपुर वाराणसी से चोरी हो गई है। चोरी करते वक्त का सीसीटीवी फुटेज है। वाहन का मूल रूप आरसी व इंश्योरेंस पेपर भी चोरी हो गया है।



Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता