✍️✍️ अमानत में खयानत मामले में पति-पत्नि की अग्रिम जमानत मंजूर


वाराणसी: अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने थाना लक्स में दर्ज अमानत की ख्यानक के मामले में अभियुक्तगण प्रियंका विश्वास व अनिबर्न विश्वास निवासीगण रामापुरा थाना लक्सा वाराणसी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्याम सुन्दर चौरसिया व राज कुमार शर्मा ने पक्ष रखा""

👉बता दें कि वादिनी मुकदमा रुबी सक्सेना पत्नी सुनील मोहन सक्सेना द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 156 (3) के आधार पर पुलिस थाना लक्सा वाराणसी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है कि, अभियुक्तगण प्रियंका विश्वास व अनिरबन विश्वास सितम्बर 2019 में दवा आपूर्ति करने वाली फर्म मेसर्स रैनिक लाइफ सांइसेज प्रा० लि० बनाया, जिसका हेड ऑफिस 7 जी नीलाचल कॉम्प्लेक्स न्यानिका अपार्टमेंट नरेंद्रपुर सोनारपुर कोलकाता परगना साउथ वेस्ट बंगाल में बनाया। जिसमें दोनों अभियुक्तगण 50-50 प्रतिशत के साझेदार थे, प्रार्थिनी के पति सुनील मोहन अभियुक्तगण के उपरोक्त फर्म मेसर्स रैनिक लाइफ साइंसेज प्रा० लि० में रिजनल मैनेजर के पद पर नवम्बर 2019 से कार्यरत थे। बातचीत के दौरान अभियुक्तगण ने प्रार्थिनी से अगस्त 2021 के प्रारम्भ में कहा कि यदि वह उनकी कम्पनी में चार लाख रूपया दे दे तो उसे 35 प्रतिशत का हिस्सेदार बना दिया जाएगा तथा कम्पनी में एक डायरेक्टर भी बना दिया जाएगा। प्रार्थिनी चार लाख रुपया लेने के बाद अभियुक्तगण ने न तो प्रार्थिनी को उक्त फर्म मेसर्स रैनिक लाइफ सांइसेज प्रा० लि० में डायरेक्टर बनाया, न ही कम्पनी के पेपर में प्रार्थिनी का नाम जोड़ा और न तो कम्पनी के चालू खाता में ही वादा के अनुसार प्रार्थिनी का नाम ही आज तक जोड़ा गया। अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थिनी को उपरोक्त फर्म में वादा के अनुसार डायरेक्टर न बनाने, 35 प्रतिशत का शेयर होल्डर न बनाने तथा कागजात एवं बैंक खाते में नाम न जोड़ने के बाद प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति ने आभियुक्तगण से कहे कि यदि आपको अपना वादा नहीं निभाना है तो उसका चार लाख रूपया वापस कर दीजिए, इस पर अभियुक्तगण हीला हवाली करते हुए आज तक प्रार्थिनी का उक्त रुपया नहीं दिये। जिस पर प्रार्थिनी को पूर्ण विश्वास हो गया कि अभियुक्तगण ने प्रार्थिनी को गलत विश्वास दिलाकर धोखाधड़ी करके उसको हानि पहुंचाकर अपने को फायदा पहुँचाने के लिए बदनीयती से प्रार्थिनी का चार लाख रुपया अमानत में खयानत करके हड़प लिए है।






Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता