✍️✍️ पति की हाईकोर्ट से थी जमानत खारिज, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दी राहत


""मामला दहेज़ उत्पीड़न व मारपीट का,पति को मिली अग्रिम जमानत""

वाराणसी: अपर जनपद न्यायालय/एफटीसी (14वॉ वित्त आयोग) के न्यायाधीश मनोज कुमार द्वितीय की अदालत ने महिला थाना वाराणसी में दर्ज दहेज़ उत्पीड़न व मारपीट के मामले में आरोपी पति मनीष वाही पुत्र स्व बृजलाल वाही निवासी रुद्रा समृद्धि अपार्टमेन्ट भगवानपुर, थाना लंका की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता नदीम अहमद खान व अनुराग सिंह ने पक्ष रखा""

👉 बता दें कि पूर्व में अभियुक्त द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था,जिसे माननीय न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 18.12. 2019 को निरस्त कर दिया गया था।

👉 अभियोजन के अनुसार मोहल्ला रामापुरा थाना दशाश्वमेध निवासिनी प्रार्थिनी पायल गुप्ता की शादी 22 जनवरी 2018 को रुद्रा समृद्धि अपार्टमेन्ट भगवानपुर, थाना लंका निवासी विपक्ष मनीष के साथ हुई थी। शादी में प्रार्थिनी की मां व भाई द्वारा अपने सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप बहुत कुछ दिया गया, ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद से ही पति मनीष सास उमा, जेठ आशीष वाही उर्फ आशु व जेठानी सारिका व ननद रोशनी उर्फ बबली वगैरह ने दहेज कम लाने का ताना देकर प्रार्थनी को प्रताड़ित करने लगे तथा दहेज में 15 लाख की माँग करते हुये भद्दी-भद्दी गालियां व मार पीट करने लगे तथा धमकी देते कि यदि नगद 15 लाख रुपया मॉग कर नहीं लाओगी तो तुम्हें मिट्टी का तेल छिड़क कर जान से मारकर खत्म कर दिया जायेगा। इस बात की सूचना प्रार्थिनी ने अपने माँ व भाई को दी कि ससुराल वाले आये दिन मुझसे 15 लाख रुपये की माँग कर रहे है और गाली गलौज तथा मारपीट कर रहे है। जानकारी होने पर उसकी माँ व भाई ससुराल आकर काफी अनुनय विलय किया परन्तु उन लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और अन्ततः 14 मई 2018 को समय करीब सायं 7:00 बजे उसे मार पीटकर घर से एक कपड़े में निकाल दिया तथा धमकी दिये तुझे इस घर में दोबारा तभी घुसने दिया जायेगा जब तुम दहेज में 15 लाख रुपये लेकर आओगी, प्रार्थिनी रोते हुये अपने मायके आई और आप बीती सारी बात अपने भाई व माँ से बतायी। पारिवारिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रार्थिनी के घर वाले ने चन्द्र रिश्तेदारों को लेकर विपक्षी के घर जाकर बातचीत की किन्तु दहेज लोभियो के आगे एक नहीं चली दहेज लोभियों द्वारा उस प्रार्थिनी को कई दिन कमरे में बन्द कर भूखा प्यासा रखकर प्रताड़ित किया जाता रहा।







Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता