✍️✍️ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रचार वाहन वाराणसी जनपद में
वाराणसी: आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन को वाराणसी जनपद न्यायाधीश संजीव पांडेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके इसके लिए जागरूक लोगों को किया जा रहा है।
👉बता दे कि जागरूकता वाहन वाराणसी के सभी क्षेत्र शहर के साथ साथ गावों में भी जाकर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगें।
👉इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एके श्रीवास्तव, मोटर दावा दुर्घटना न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार दुबे,अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम रविंद्र कुमार श्रीवास्तव,परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल ऑफिसर अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार एवं जनपद के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
👉यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दी गई।
👉जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा यह भी बताया की उपरोक्त प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयं सेवकगण की ड्यूटी लगाई गई है जिसके द्वारा आमजन को विधिक जानकारी व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया जाएगा तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हैंडविल तथा पंपलेट आदि का वितरण कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment