✍️✍️ शुद्ध वातावरण का गारंटी कैसे,पार्क से सटे कूड़ाघर के बाहर पड़ा बदबूदार कूड़ा, ज़िम्मेदार कौन
""माननीय से लेकर अधिकारियो तक को नही दिखती SMART City SCHOOL मच्छोदरी से कुछ ही दूर पार्क से सटे दुर्गन्ध युक्त सड़क पर पड़े बदबूदार कूड़ा""
""सबसे बड़ा जड़ कूड़ाघर, सड़क को कूड़े ने किया अतिक्रमण""
""दुकानदारों ने कहा-गंदगी की भरमार का असर कामकाज पर, कूड़ाघर अन्यत्र हो स्थानांतरित""
वाराणसी: मच्छोदरी पार्क से सटे मार्ग पर कूड़े के डंप से वहा के लोगों की जिंदगी नरक सी बन गई है। लोगों का कहना है कि कुछ महीनो से सड़क पर कूड़ा फेंके जाने से हालात पहले से ज्यादा खराब हो गया हैं। कूड़े की बदबू के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी की भरमार का असर कामकाज पर भी पड़ रहा है। कस्टमर इलाके की दुकानों से सामान लेने से कतराने लगे हैं। परेशान क्षेत्रीय बोले की सड़क पर फेंका जा रहा कूड़ा पहले कूड़ा डंप के अंदर फेंका जा रहा था। अब कई महीनो से सड़क पर फेंके जाने से समस्या बढ़ गई है। गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। दुकानदारों का दुकान पर बैठना मुश्किल है। दूषित हवा के कारण सांस की बीमारियां फैलनी शुरू हो गई हैं। कुछ लोगो की वजह से रात्रि के दौरान कूड़े को सड़क पर फेंके जाने से समस्या बढ़ गई है। पूछने पर नाम को प्रकाशित न करने पर वहा के दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकानें कूड़े के डंप के बिल्कुल पास हैं। सारा सारा दिन बदबू के कारण ग्राहक दुकान पर नहीं आते। एक तो सड़क पर कूड़े का ढेर ऊपर से गड्ढेयुक्त पानी भरे सड़के, पैदल चलना भी दुभर सा हो गया है, जिसमें मवेसी लोटपोट करते रहते है। कूड़ेघर को पार्क के बगल से हटाकर अन्य स्थान पर स्थानांतरित करना आवश्यक है। जिससे पार्क में बैठे लोगो को भी शुद्ध वातावरण का महसूस हो। यदि सड़क के गड्ढे को सही कर दिया जाए तो इस रास्ते के चालू होने से विशेश्वरगंज से राजघाट मार्ग पर कभी जाम की समस्या भी नहीं होगी।
Comments
Post a Comment