✍️✍️ अधिवक्ता समाज द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के निर्बाध जलाभिषेक हेतु बार में दिया प्रस्ताव

 


वाराणसी: सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का विशेष महत्व है जिसके कारण देश भर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी आते हैं। सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं की यह भीड़ कई लाख में पंहुच जाती है जिससे कि दर्शन करने में घंटों का समय लगता है। भारी भीड़ के कारण काशी के अधिकांश अधिवक्ता न्यायिक कार्य में व्यस्त रहने के कारण बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पाते हैं। इस आशय से अधिवक्ता मणिंद्र मिश्रा ने सेंट्रल बार तथा बनारस बार में अधिवक्ताओं को सावन के अंतिम सोमवार को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने हेतु प्रस्ताव दिया है।


👉प्रस्ताव में यह मांग की गई है कि सावन के अंतिम सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं को एक निश्चित समय अथवा पूरे दिन निर्बाध दर्शन हेतु व्यवस्था की जाए।



👉 प्रस्ताव देने में प्रमुख रूप से अधिवक्ता उदय नाथ शर्मा,योगेश उपाध्याय,अमित तिवारी,विपिन शुक्ला,मिथिलेश मिश्र,अशोक सिंह, कंचन सिंह, रजनीकांत मिश्रा, राहुल पांडेय,ब्रज विलास चौबे, आदित्य बनर्जी आदि शामिल थे। प्रस्ताव का समर्थन यूपी बार काउन्सिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने भी किया।




Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता