✍️✍️ ""वरिष्ठ पत्रकारों की समस्यायों से रुबरू होगा उपज और उनके आवास पर जाकर करेगा सम्मान""
वाराणसी - प्रदेश में वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध पत्रकारो का उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज ) के सभी शाखाओं द्वारा अपने अपने जनपदो में एक समारोह आयोजन कर अथवा उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका हालचाल एवं उनकी समस्याओ से रूबरू होकर उनकी यथा संभव समाधान कराने का प्रयास करेगा। इस बात की जानकारी आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज ) के प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वश सिंह ने वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों से बात चीत करते हुए कही । उन्होंने यह अपने सदस्यों को अवगत कराया कि पत्रकारों की समस्यायों एवं उनकी सुविधाओ को लेकर लगातार शासन बातचीत कर रही शीघ्र ही कोई न कोई परिणाम मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित वाराणसी शाखा के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया की वर्तमान कार्य कलाप पर असन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के कुछ लोगों के वजह से पत्रकारो की क्षवि धूमिल होती जा रही है।इस उन्हें बताया कि संगठन इस पर भी शासन के समक्ष वास्तविकता से अवगत कराने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी कालेज के प्रवक्ता मेजर अरविंद सिंह द्वारा लिखित बाबू जगत सिंह के देश की आजादी के लिए किए गये योगदान पर पुस्तक को भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर का आयोजन उपज के वाराणसी शाखा के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी के आवास के कान्फ्रेंस हाल में किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष का अंगवस्त्रमं एवं स्मृति चिन्ह देकर शाखा के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल एवं महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ,एवं अशोक पाण्डे,एवं शाखा की महिला शाखा की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रज्ञा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर शाखा के संगठन मंत्री प्रदीप कुमार उपाध्याय ने इस अवसर पर उपस्थित प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सहित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया।
Comments
Post a Comment