✍️✍️ ऑर्डरशीट से छेड़छाड़ प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज
👉 बता दें कि एनसीआर संख्या 68/2010 मुकदमा संख्या 1481/2012 थाना लक्सा के मामले में माननीय न्यायालय एसीजेएम द्वितीय में दिनांक 10/07/2024 को प्रकीर्णवाद दायर किया गया था, जिसमे पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र में कहा गया कि प्रकरण की जानकारी होने पर अपने अधिवक्ता से मिलकर दिनांक 15/06/2024 को उक्त पत्रावली का मुआयना जरिए अधिवक्ता कराया तो पता चला की विपक्षीगण आपस में मिलकर जिस पत्रावली से इनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है पक्ष नहीं है अधिवक्ता नहीं है फिर भी पत्रावली से छेड़छाड़ किया गया तथा पत्रावली में दाखिल मुकदमा वापसी प्रार्थना पत्र/राजीनामा को निकाल लिया गया और आर्डर सीट का पृष्ठ बदल दिया गया, ऑर्डर सीट का अवलोकन करने से स्पष्ट होता है कि प्रार्थी के विरूद्ध दिनांक 30/07/2022 को एनबीडब्ल्यू जारी किया गया,किंतु जारी तिथि में ऑर्डर सीट में माननीय न्यायाधीश का हस्ताक्षर नहीं है, क्लर्क से मांगे गए प्रश्नोत्तरी में उक्त तिथि को एनबीडब्ल्यू जारी होने से इनकार भी किया जा रहा है। ऐसे तमाम प्रश्नोत्तरी को पीड़ित के द्वारा साक्ष्य के रुप में प्रार्थना पत्र संग संलग्न कर दाखिल किया गया।
Comments
Post a Comment