✍️✍️ योगा,संगीत,प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम प्रतिदिन सुनिश्चित किया जाय: जनपद न्यायाधीश


वाराणसी: मंगलवार को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में वाराणसी जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पांडेय द्वारा बाल संप्रेषण गृह, बालक बाल गृह तथा बालिका गृह रामनगर का मासिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी मनीष कुमार, माल कलेक्टर सदर तथा क्षेत्रा अधिकारी कोतवाली डीपीओ सुधाकर पांडेय तथा एडीपीओ नम्रता उपस्थित रही ।



👉 जनपद न्यायाधीश द्वारा बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन मे प्रतिदिन योगा, म्यूजिक,संगीत, प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाय। जनपद न्यायाधीश ने अधीक्षक को बच्चों को गुणवत्ता परक भोजन तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित भी किया। इसी के साथ जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेषण , बालक बालगृह तथा बालिका गृह में रहने वाले बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया।




👉 निरीक्षण के दौरान बालक बाल गृह में एक बालक का जन्मदिन भी जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। 



👉 जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति अपने बीच पाकर सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित व हर्षित दिखे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता