✍️✍️ लेखपाल पद पर चयनित अजय सेठ का समाजशास्त्र विभाग ,गंगापुर परिसर ने किया सम्मान


वाराणसी: विद्यापीठ के ग्रामीण परिसर डॉ.विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में बी.ए.अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थी अजय कुमार सेठ का लेखपाल पद पर चयन होने पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा गंगापुर परिसर में चयनित विद्यार्थी का सम्मान किया गया। 

👉 सम्मान में डॉ.अविनाश सिंह ने कहा की विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर निरंतर प्रयास करने से आसानी से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

👉 इतिहास विभाग के शिक्षक डॉक्टर सर्वेश मिश्रा ने चयनित विद्यार्थी का सम्मान कर कहा की ये परिसर के लिए गौरव का विषय है।

👉 समाजशास्त्र के प्रभारी डॉ. पुरूषोत्तम लाल विजय ने अपने संबोधन में कहा की विद्यार्थियों को अब केवल विषय तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, अपने को अपग्रेड रखना होगा जिससे लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकें। 

👉 डॉक्टर अर्चना ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन को उतारने की बात कही। 


कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ.नागेश, डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना, डॉ. बेबी चौरसिया, डॉ. सुमित घोष, डॉ. रामप्रकाश आदि के साथ अन्य विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता