✍️✍️ पुलिस भर्ती परीक्षा में दुसरे की जगह बैठने के आरोपी को मिली जमानत


वाराणसी: विशेष न्यायाधीश (भ्र.नि.अ) सपना शुक्ला की अदालत ने थाना लंका में दर्ज पुलिस भर्ती परीक्षा में दुसरे की जगह बैठने के मामले में आरोपी विशाल कुमार आनंद निवासी शंकरपुर, आजमगढ़ को जमानत दे दी। 

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता प्रशांत कुमार पांडेय व अनुराग सिंह ने पक्ष रखा""

👉 अभियोजन के अनुसार, उप निरीक्षक रोहित सिंह यादव ने प्रभारी निरीक्षक थाना लंका कमिश्नरेट को इस आशय की सूचना दिया कि 31 अगस्त 2024 बीएचयू सेंटर में प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान शंकरपुर, आजमगढ़ निवासी विशाल कुमार आनन्द के बायोमौट्रिक मिसमैच की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर वादी प्रभारी सेन्टर पुलिस अधिकारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट (गामा सिंह यादव) व केन्द्र व्यवस्थापक (डा० राघव कुमार मिश्र) के साथ उपरोक्त अभियार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बाद परीक्षा संदिग्ध अभ्यर्थी से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि संदिग्ध अभ्यर्थी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। पकड़े गए अभ्यर्थी से नाम पता पूछा गया तो बताया कि उसका नाम श्रीकांत कुमार पुत्र सुरेश महतो बिहार निवासी है तथा वह जिस व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा दें रहा है तथा उसके पास उस व्यक्ति का आधार कार्ड व एडमिट कार्ड भी है। आधार कार्ड को देखा गया तो उस पर नाम विशाल कुमार आनंद जन्म तिथि 01.07.2000 आधार काई क्रमांक-384342858715 पिता का नाम अशोक कुमार पता शंकरपुर ठेकमा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश-276306 अंकित था. तथा एडमिट कार्ड अनुक्रमांक-5535181 अभ्यर्थी का नाम विशाल कुमार आनंद गृह जनपद- आजमगढ उत्तर प्रदेश जन्म तिथि-01.07.2000 परीक्षा केन्द्र कोड-77017 परीक्षा केन्द्र को नाम-BHU DEPT OF ZOOLOGY परीक्षा केन्द्र का पता-INSTITUTE OF SCIENCE BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI 221005 अंकित था। पकड़े के पास प्रश्न पुस्तिका क्रमांक-19069007 तथा औ०एम०आर० की कार्यन कापी সা अग्रिम पूछताछ पर वताया कि जिस व्यक्ति के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा है वह सेन्टर के चाहर खड़ा है। इस सूचना पर वादी उ०नि० पकडे गए अभ्यर्थी श्रीकांत कुमार सेन्दरता व मेरे साथ परीक्षा ड्यूटी पर लगे उ०नि० शिवाकान्त शर्मा है० का० राकेश क उमरो का० रामबाबू मिश्राः का० सतेन्द्र कुमार गौड के साथ सेन्टर के बाहर पहुंचा व गार मिरा इशारा करके बताया गया कि जो सफेद रंग की शर्ट पहन व काला पैटः पाकात द्वासा व्यक्ति ही विशाल कुमार आनन्द है जिसके स्थान पर यह परीक्षा दे रहा है। पुलिस वालों द्वारा बताये गए व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई तो बताया कि वह पढ़ने लिखने में कमजोर है। वह परीक्षा पास नहीं कर पाता इसलिए, उसने श्रीकांत को एक लाख रुपये देकर अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा था जिसपर उन दोनो की सहमति बनी थी। पकड़े गए, व्यक्ति के पास से एक अदद मोबाइल रंग नीला जिसपर OPPO DISIGNED FOR RENO अंकित है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता