✍️✍️ भेलूपुर: अग्रिम विवेचना के सम्बन्ध में तीसरा रिमाइंडर जरिए अधिवक्ता पीड़ित ने दिया प्रार्थना पत्र
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एफआईआर संख्या 380 सन 2023 चंद्रभूषण सिंह बनाम संजय कुमार सिंह में पांच लोगो के ऊपर नामजद 1.संजय कुमार सिंह 2. शीतांशु सिंह उर्फ सत्यम सिंह 3. निशांत सिंह उर्फ शिवम सिंह निवासीगण लक्षमनपुर,थाना शिवपुर वाराणसी 4.बृजेश कुमार सिंह बीडीए कालोनी 5. धर्मदेव सिंह,ग्राम गुरेरा, चंदौली और एक अज्ञात के ऊपर अंतर्गत धारा 506, 504, 527, 381 आईपीसी में दर्ज हुआ था। जिस पर वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 07/09/2024 को संयुक्त पुलिस आयुक्त, कमिशनरेट वाराणसी को तीसरा रिमाइंडर प्रार्थना पत्र जरिए अधिवक्ता देते हुए कहा कि "उक्त दौरान तत्कालीन विवेचक शिवम श्रीवास्तव द्वारा विपक्षी से मिलकर नाजायज लाभ लेकर अंतिम रिपोर्ट प्रेषित करने के कारण कार्यवाही करवाने के संबंध में" नामक विषय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिसमे शिवम श्रीवास्तव द्वारा 161 Cr.P.C. का बयान लिए बिना मौके का मुआयना किये बिना ही कानून को ताख़ पर रखते हुए ट्रांसफर के एक दिन पहले ही विवेचक शिवम श्रीवास्तव द्वारा अंतिम रिपोर्ट (FR) लगा दिया गया था। तत्पश्चात आप पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत अग्रिम विवेचना हेतु आदेशित किया गया था, किंतु प्रार्थना पत्र दिए लगभग चार महीने होने के बावजूद प्रार्थना पत्र का निस्तारण सक्षम अधिकारी द्वारा नहीं किया गया। जेसीपी द्वारा तीसरे रिमाइंडर प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसीपी भेलूपुर को आदेशित किया कि 24 घण्टे में प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर रिर्पोट करे।
Comments
Post a Comment