✍️✍️ महिला अधिवक्ता हत्या मामले में बनारस के अधिवक्ता सत्याग्रह आंदोलन पर
वाराणसी: कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या को लेकर जनपद वाराणसी के अधिवक्ताओ ने शुक्रवार को प्रातः 10.30 से दी बनारस बार एसोसिएशन भवन से चलकर चौराहे पर स्थित अम्बेडकर मूर्ति पर एकत्र होकर नारेबाजी की, फिर जुलूस निकालकर सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट होते हुए, न्यायालय के गेट नं एक से कचहरी परिसर में पहुंचे, जहां पर दल सत्याग्रह पर बैठ गया। यह सत्याग्रह शुक्रवार और शनिवार को करने के बाद पुनः सोमवार को एक बैठक कर बार के लोग निर्णय लेंगे।
👉 सत्याग्रह पर बैठे लोगों ने पत्रकार बन्धु एवं छायाकार बंधुओ से कुछ बार पदाधिकारी नजरें चुराते हुए नजर आए। जिस पर कुछ अधिवक्ताओं ने पदाधिकारी पर ही आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि जब कैमरे में आना ही नहीं चाहते है तो सत्याग्रह के मंच पर बैठे ही क्यों है।
👉 इस अवसर पर बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सत्याग्रह को गम्भीरता से नहीं लिया जाता है तो हम अधिवक्ता आगामी 11 सितंबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल एवं सत्याग्रह करेंगे।
Comments
Post a Comment