✍️✍️ बार के इमारत को करेंगे दूषित तो कटेगी 10,000 रूपए की रसीद

 

वाराणसीबार चुनाव की तैयारी में अधिवक्ता प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में लगे हैं। ऐसे में हर प्रत्याशी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार करने में मशहूल है। हाल ही में बनारस बार बिल्डिंग के सभी फेस की सफाई वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा कराई गई थी। लेकिन सफाई के कुछ दिन बाद ही प्रत्याशी या उनके समर्थकों के द्वारा कुछ बैनर पोस्टर पुनः चिपका/लगा दिया गया। जिसको देख अन्य प्रत्याशी भी लगाते गए। जिससे फिर से बिल्डिंग बैनर पोस्टर से लदता/पटता दिखाई दे रहा है। ऐसे में बार के पदाधिकारीयो ने उन लोगों पर एक्शन लेने का मन बना लिया है, जिनका बैनर पोस्टर बनारस बार बिल्डिंग पर लगा है।

👉 सोमवार को बनारस बार की ओर से जारी एक नोटिस चस्पा कर सूचित किया गया कि 👇

""सभी प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना-अपना बैनर, पोस्टर, कटाऊट, प्लेट नेम, बाथरूम के अन्दर, बाहर, बनारस बार के भवन पर या भवन के अन्दर या बाहर, न लगाये, पाये जाने पर दी बनारस बार एसोसिएशन द्वारा 10,000/- रू० का उनके नाम से चुनाव के मद्देनजर रखते हुये रसीद काट दी जायेगी जो उनको नामांकन के समय देना होगा अन्यथा नामांकन करने से वंचित हो जायेगें।""

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता