✍️✍️ एसएचओ व टीम पर हमले के आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर

 


वाराणसी:  विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) के न्यायाधीश अनुभव द्विवेदी की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज नामांकन के दौरान पुलिस के ऊपर ईट पत्थर से हमला करने के मामले में काशी विद्यापीठ के छात्र नेता रजत कुमार मिश्रा निवासी कछवा दामोदरपुर मिर्जापुर की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। 

""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता शशिकांत दुबे व सहयोगी अधिवक्ता आलोक सौरभ पांडेय, अंकित दुबे एवं आकाश पांडे ने पक्ष रखा""

👉 अभियोजन के अनुसार दिनांक 20.11.2019 को वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ओझा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी छात्र संघ चुनाव वर्ष 2019 2020 के नामांकन तथा मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु जमा किए जाने के संबंध में शांति व्यवस्था ड्यूटी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मौजूद थे समय लगभग 1:30 बजे दिन में छात्रों का एक गुट जिसमें अभियुक्तगण अनिल यादव सहित अन्य छात्रों के साथ भारत माता मंदिर के सामने पहुंचकर नारेबाजी हूटिंग व गाली गलौज करने लगे, ऐसा करता देख वादी मय हमराहियान व घंटी मिल चौराहे में मौजूद प्रभारी निरीक्षक मडुवाडीह राहुल शुक्ला घंटी मिल चौराहे पर व्यवस्थापित पुलिस एवं पी. ए. सी. बल के साथ मौके पर पहुंचकर छात्रों के दोनों पक्षों को तितर वितर किया गया। तभी छात्रों के दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर ईट पत्थरों से प्रहार किया जाने लगा छात्रों के द्वारा किए गए पथराव में वादी मुकदमा के दाहिने पैर में चोट लग गई और खून बहने लगा छात्रों के मृत से मुक्त के वह आसपास अपरा तफरी का माहौल हो गया आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया काफी प्रयास के बाद मौके पर शांति व्यवस्था कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता