✍️✍️ हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी की अग्रिम जमानत मंजूर
""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गेठे ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार वादी आनंद प्रकाश दिनांक 07/08-04-24 की रात्रि को कार्य सरकार के दौरान मय सरकारी वाहन देखभाल क्षेत्र चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति वाहन गोदौलिया चौराहे पर पहुँचा जहां पर दर्शनार्थियों की सुरक्षार्थ संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक नारंगी रंग क के०टी०एम० ड्यूक बाईक बिना नम्बर प्लेट की बाइक बड़ी तेजी से चलाते हुये एक व्यक्ति बांसफाटक से दशाश्वमेध की तरफ जा रहा था। तब वादी ने उसे रोककर उससे वाहन पर नम्बर प्लेट न होने व हेलमेट न लगाने तथा गाडी कागजात मांगा गया तब उक्त वाहन सवार ने कहा कि तुम पुलिस वालो का दिमाग खराब हो गया है, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुयी मेरी गाड़ी रुकवाने की अभी मैं तुम्हे बताता हूँ तभी दो मोटरसाइकिल से कुछ अज्ञात लोग जो इसके साथी थे, आये और 10-15 अन्य अज्ञात लोगो को बुलाये तथा वादी एवं हमराही पुलिस वालो को गाली गलौज देते हुये धक्का मारकर नीचे गिरा दिया कार्य सरकार में बाधा डालते हुये उक्त वाहन व उसके चालक को जबरदस्ती छुडाकर ले जाने लगे एवं पुलिस वालो को अभद्र टिप्पणी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने की नीयत से डण्डे से प्रहार किये जिससे वादी ने किसी तरह अपनी जान बचाई एवं उक्त लोग वाहन चालक व वाहन को जबरदस्ती लेकर चले ग इनके इस कृत्य से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन व गंगा स्नान करने आये दर्शनार्थियो एवं अन्य दुकानदारों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया सभी अफरा तफरी में इधर उधर भागने लगे व वादी के वर्दी के बटन का बिल्ला स्टार नोच दिया तथा सरक महिन्द्रा थार वाहन में तोड़फोड़ की जिससे गाड़ी के आगे दाहिने तरफ का इंडिकेटर फूट गया। इस संबंध में वादी द्वारा तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को जरिये दूरभाष दी गयी। इनके आतक व इनके इस कृत्य से मैं काफी भयभीत व सहम गया था। वादी सदमे में आ गया था। काफी लोगो के द्वारा ढांढस दिलाने के बाद ठीक होकर थाना आकर मौके वारदात के दौरान रिकार्ड किये वीडियो फुटेज को देखने के बाद कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि वीडियो दिख रहा व्यक्ति नितिश सिंह, नितेश नरसिधानी, राहुल सिंह, सन्नी गप्पू सिंह तथा अन्य सभी अज्ञात लोग है।
Comments
Post a Comment