✍️✍️ लारेंस विश्नोई गैंग के मुख्य साइबर हैकर की जमानत मंजूर
""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी व सहयोगी अधिवक्ता मनीन्द्र नाथ तिवारी,रवि तिवारी,मुकेश सिंह ने पक्ष रखा""
👉 प्रकरण के अनुसार दिनांक 29.05.2024 को प्रार्थी शिक्षा और प्रशिक्षण के उद्देश्य से बी०आर०पी० देसाई के संपर्क में आया। बाद में उन्होंने उसे बताया कि वे संस्थागत निवेश प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं और शेयर बाजार में निवेश करते हैं। उनके द्वारा दी गई वेबसाइट https://www.brp-fund.com एव https://www.brp-fund.vip के माध्यम से प्रार्थी ने कुल 27,25000 रुपया जमा किया। प्रार्थी का वर्तमान पोर्टफोलियो कुल 32,84,070 रूपये हो चुका है लेकिन जब प्रार्थी ने इसे निकालने का प्रयास किया तो उन्होंने मना कर दिया। प्रार्थी को संदेह है कि यह एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला है। उक्त मामले के सम्बंध में वादी मुकदमा अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा अभियुक्त अज्ञात के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम वाराणसी में धारा 318 (4) बीएनएस 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
Comments
Post a Comment