✍️✍️ 28 नवम्बर को अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन
वाराणसी: पूर्वाचल क्रिकेट ग्राउण्ड ऐढे, वाराणसी में अधिवक्ताओं के मध्य मैत्री क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।
👉आयोजक रवि तिवारी, संदीप यादव, मनीन्द्र तिवारी,कृष्ण मोहन पाण्डेय, पियूष सिंह व एजाज अहमद द्वारा बताया गया कि अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट पूर्वाचल क्रिकेट ग्राउण्ड ऐढे, वाराणसी में आयोजित होना है।
👉आयोजक द्वारा आगे बताया गया कि अधिवक्ता प्रीमियर लीग T-10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट दिनांक - 28 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक होना है। कुल आठ टीमों ने इस साल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में हिस्सा लिया है। सभी मैच दिन में आयोजित होनी है सिर्फ फाइनल मैच रात्रि को आयोजित की जाएगी।
👉टूर्नामेंट को सफल आयोजित कराने में मुख्य रूप से अधिवक्ता सौरभ गुप्ता, मुकेश सिंह, रोहित दुबे, शिव शंकर चौहान, शुभम जायसवाल, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, संकल्प गुप्ता, वत्स विनायक मिश्रा, शशिकांत शर्मा व अनिरुद्ध सेठ की भी सहभागिता रहेगी।
टीमों के मध्य होने वाले मैच का विवरण👇
👉 SNT HITTERS
Vs
VINAYAK CHAMBER
DATE 28/11/2024
TIME 10.00AM
👉 SINGH CHAMBER
VS
VNS SUPER KING
DATE 28/11/2024
TIME 1.30 PM
👉 ASHIRWAD CHAMBE
VS
PARMAR WARRIOR
DATE 29/11/2024
TIME 10.00 AM
👉 JPN STRIKER
VS
SM. SUPER KING
DATE 29/11/2024
Time 2.00 PM
Comments
Post a Comment