✍️✍️ सेंट्रल बार के सभागार में लगभग 400 अधिवक्ताओं ने कराया जॉच
वाराणसी: सेंट्रल बार के सभागार में आरडी हॉस्पिटल पांडेयपुर के द्वारा सेंट्रल बार के पदाधिकारीगण के नेतृत्व में हड्डी रोग से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन जिला जज संजीव पांडेय ने किया।
👉 इस अवसर पर सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय सहित पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
👉 बता दें कि आर डी हॉस्पिटल पांडेयपुर के सीएमडी ओपी द्विवेदी, चेयरपर्सन रजनी द्विवेदी, एमडी हिमांशु द्विवेदी (ऑर्थोपेडिक्स कंसल्टेंट), डॉ तृप्ति दुबे (एस्थेटिक मेडिसिन कंसल्टेंट कॉस्मोलॉजिस्ट), स्तुति पांडेय (एच आर - एडमिन), पुनीत व प्रगति (मैनेजर),दीप नारायण, सुनीता व शिखा (नर्सिंग), आरएमओ डॉ चंद्र विक्रम व डॉ आकाश एवं सपोर्टिंग स्टाफ रिचा व आर्या के द्वारा अधिवक्तागण का चेकअप कर दवा वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment