✍️✍️ कूटरचित व जालसाजी कर संपत्ति हड़पने का मामला, जमानत मंजूर
"" बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गेठें ने पक्ष रखा ""
👉 अभियोजन के अनुसार वादिनी मुकदमा शकुन्तला देवी की ओर से तहरीर दिया गया कि प्रार्थिनी द्वारा 1360 वर्गफीट जमीन आनं० 667 मौजा दान्दूपुर, तहसील सदर, जनपद वाराणसी को दिनांक 26.03.2002 को अजय कुमार पुत्र हरिराम निवासी मीरापुर बसही, जनपद वाराणसी से एक लाख नौ हजार रुपये में खरीदा था जिसकी खारिज दाखिला भी हो चुका है तथा प्रार्थिनी बयनामा (क्रय) करने के बाद उसी में कमरा बनवाकर अपना व्यवसाय भी करती है तथा निवास भी करती है प्रार्थिनी की सम्पत्ति हड़पने की नियत से जालसाजी रचकर छल करने के उद्देश्य से प्रतिरुपण कर, कूटरचित आराजी से अधिक शून्य जमीन का दस्तावेज तैयार कर उपयोग करने के उद्देश्य से प्रार्थिनी की मूल्यवान सम्पत्ति को लेने के उद्देश्य से माधुरी देवी पत्नी द्वारा 1360 वर्गफीट जमीन आ.नं 668 मौजा दान्द्रपुर, थाना- शिवपुर, जनपद वाराणसी स्व नन्द कुमार राय से 5/06/2006 में खरीदी जिसमें चौहद्दी उत्तर तरफ की जमीन की चौहद्दी जमीन दययन्ती देवी पली सुरेन्द्र सिंह की डालकर जो प्रार्थिनी के द्वारा ली गयी जमीन आनं0 667 मौजा दान्दूपुर की चौहद्दी डालकर बयनामा ले लिया गया, और पार्थिनी की जमीन को जिस पर भवन बन चुका है अवैध रूप से कब्जा लेने का प्रयास किया, जब सफलता नहीं मिली तो उसी जमीन को दिनांक 07.04.2015 को माथुरी देवी ने जवाहर यादव पुत्र बेनवारी यादव निवासी मीरापुर बसही थाना शिवपुर वाराणसी को जो अपराधिक प्रवृत्ति का जमीन का तस्कर है विक्रय कर दिया गया। और गिरोह में कार्य करने वाले को गवाह के तौर पर राधेश्याम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भोजूबीर चौराहा थाना शिवपुर वाराणसी की गवाही कराकर सम्पत्ति प्रार्थिनी को हड़पने के उद्देश्य से विक्रय पत्र निष्पादित कराया गया। और ये लोग मिलकर फर्जी ढंग से नक्शा परिवर्तित कराकर प्रार्थिनी की जमीन को हड़पना चाहते हैं और कई बार प्रार्थिनी की जमीन पर चढ़कर गाली देते हुये गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की धमकी भी दी जा चुकी है। दिनांक 18.04.2024 को माधुरी देवी और उसके पति कैलाश नाथ सिंह, जवाहर यादव, राधेश्याम यादव समय लगभग 7:30 बजे सायंकाल प्रार्थिनी को जमीन भवन पर चढ आये और घर में घुसकर रिवाल्वर और कट्टा दिखाते व गाली देते हुए कहा कि कल तक का समय है जमीन छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो एक हफों में तुम्हारी तथा तुम्हारे परिवार की हत्या कर जमीन हड्प ली जायेगी।
Comments
Post a Comment