✍️✍️ देह व्यापार मामले में अग्रिम जमानत मंजूर
""अभियुक्त की ओर से हाइकोर्ट अधिवक्ता राजीव चौधरी, बनारस अधिवक्ता आनंद कुमार पाठक, चंद्रभान गिरी व अक्षय द्विवेदी ने पैरवी की""
👉 अभियोजन के अनुसार होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट एचएचआई होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा संचालित हो रहा था,जिस पर जरिए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 4.8.2024 को पुलिस बल के साथ छापेमारी हुई, होटल के रिसेप्शन पर मौजूद रजिस्टर को चेक करने पर उक्त तिथि में किसी भी व्यक्ति के आने जाने का अंकन नहीं मिला, प्रथम तल व द्वितीय तल के विभिन्न कमरों को खुलवाने पर सात पुरुष व 10 महिलाएं नग्न अवस्था व आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद मिले,जिन्हें पकड़ कर होटल के मालिक रंजीत सिंह व अमित सिंह के बारे में पता करने पर पता चला कि दोनों लोग यहां नहीं रहते है, होटल को राजेश गिरी व शनि पाठक से चलवाते हैं तथा होटल से जो आय होती है, उसको चारों लोग मिलकर आपस में बांट लेते है।
Comments
Post a Comment