✍️✍️ पैरवी न करने की धमकी देते हुए अधिवक्ता पर हमला, मुकदमा दर्ज


वाराणसी: थाना कैंट में अधिवक्ता के ऊपर हमला करने के मामले में सात लोगों के ऊपर नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 351(2), 352,126(2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।पीड़ित ने थाना कैंट में तहरीर दिया कि प्रार्थी अनूप कुमार तिवारी पुत्र श्री कृष्णकांत तिवारी ग्राम मनोरथपुर नेवादा थाना चौबेपुर वाराणसी का निवासी है तथा पेशे से अधिवक्ता है। प्रार्थी के गांव के ही विपक्षीगण ज्ञानेश्वर, राजकुमार,अजय पुत्रगण कमलाकांत तिवारी, रौनक पुत्र अजय, प्रांजल पुत्र राजकुमार व आशीष तिवारी पुत्र रामनिधि निवासीगण मनोरथपुर नेवादा चौबेपुर वाराणसी व रोशन पाण्डेय पुत्र हरिशंकर पाण्डेय निवासी अकथा सारनाथ वाराणसी व तीन-चार नाम पता अज्ञात व्यक्ति मेरे परिवार वालों को मारे पिटे थे, जिसके संबंध में मेरे बड़े भाई आशीष तिवारी द्वारा थाना चौबेपुर वाराणसी में मु.अ. सख्या 735/2024 कायम कराया गया था। घटना दिनांक 21/11/2024 को सुबह 11.30 बजे प्राथी सर्किट हाउस के सामने बरगद के पास पहुंचा था कि विपक्षीगण उपरोक्त ने मुझे गाड़ी से रोक कर धक्का देखकर गिरा दिया तथा मां बहन की गालियां देते हुए लात घुसे से मारते हुए धमकी दिए कि तुम मुकदमों की पैरवी करना छोड़ दो वरना हम लोग तुम्हें व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार देंगे। विपक्षीगण ने मेरे अंडकोष व पेट पर भी जोरदार वार किया, जिससे असहनीय पीड़ा हो रहा है। विपक्षीगण मनबढ़ व गुंडा किस्म के लोग हैं तथा भू माफिया भी है और आपराधिक इतिहास भी है प्रार्थी को मार पीट कर व धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता