✍️✍️ चुनाव UPDATE CBA 2025: जानिए कब से मिलेंगे नामांकन पत्र,कब होंगे नामांकन व किन किन पदों पर क्या होगी इस वर्ष सिक्योरिटी मनी ?


वाराणसी: दी सेंट्रल बार एसोसिएशन 'बनारस' 2025 के चुनाव को लेकर शनिवार को एल्डर कमेटी द्वारा बैठक किया गया। 

बैठक में चुनाव एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह "लल्लू बाबू", वरिष्ठ समिति सदस्य अधिवक्ता सभाजीत सिंह, झारखंडे सिंह, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव व प्रमोद कुमार पाठक उपस्थित रहे। 

इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य में रामानन्द श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, मोहन यादव, बिंध्याचल चौबे व ब्रजेश कुमार मिश्र को भी शामिल किया गया है।

चुनाव कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह "लल्लू बाबू" ने बताया कि प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने के लिए एक मानक सिक्योरिटी मनी तय की गई है और प्रत्येक नामांकन फॉर्म का मूल्य 1500 रूपए रखा गया है।


👇❓❓❓❓❓👇जानिए किस पद पर कितना है सिक्योरिटी मनी 

👉 अध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 25 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 12000 रुपया 

👉 वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 20 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 11000 रुपया

👉 कनिष्ठ उपाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 20 वर्ष से तथा 10 वर्ष से उपर नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 9000 रुपया

👉 महामंत्री (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 15 वर्ष अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 10000 रुपया

👉 कोषाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 7000 रुपया

👉 संयुक्त मंत्री प्रशासन (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 7000 रुपया

👉 संयुक्त मंत्री प्रभारी प्रकाशन एवं पुस्तकालय (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 7000 रुपया

👉 आय व्यय निरीक्षक (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 6500 रुपया

Note: प्रबन्ध समिति के लिए कुल 12 सदस्य चुने जाएगें

👉 6 सदस्य 15 वर्ष से अधिक नियमित वकालत के होगें जिनकी धरोहर धनराशि 7000 रुपया 

👉6 सदस्य 15 वर्ष से कम एवं 7 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत के होगे जिनकी धरोहर धनराशि 6000 रुपया 



👇❓❓❓❓❓👇 जानिए किस किस तिथि को होगा क्या  

👉 फार्म वितरण एवं नामांकन 03 दिसंबर से 05 दिसंबर समय 11 बजे दिन से 3:00 बजे अपराह्न तक होगा। 

👉 06 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जाँच

👉 07 दिसंबर को समय 11 बजे दिन से 03 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्र वापसी

 ""तत्पश्चात एल्डर कमेटी के द्वारा अंतिम सूची प्रकाशित कि जाएगी""

👉 21 दिसंबर को चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

 👉 22 दिसंबर को मतगणना समय सुबह 8 से परिणाम आने तक







Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता