✍️✍️ राजस्व बार एसोसिएशन ने किया विधिक पत्रकारों का सम्मान


वाराणसी। राजस्व बार एसोसिएशन ने वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विधिक पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी ने विधिक पत्रकारों को विधि के क्षेत्र में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



👉 इस अवसर पर कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोससिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कचहरी परिसर में समाचारों का संकलन करने के लिए जिस लगन व मेहनत से विधिक पत्रकार कार्य करते हैं, वह काफी सराहनीय हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित कर हम खुद को गौरवान्वित करते हैं। वहीं इस अवसर पर राजस्व वार एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि विधिक पत्रकार कचहरी की रीढ़ हैं। वह बिना किसी भेदभाव के सभी समाचारों का संकलन कर उन्हें प्रकाशित करते हैं। उनके कार्यों के लिए उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और गौरवान्वित हैं कि हमें विधिक पत्रकारों को सम्मानित करने का अवसर मिला। सम्मानित होने वालों में विधिक पत्रकार मेराज फारूकी जुग्गन, वीरेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अंकुर पटेल समेत अन्य लोग शामिल रहे। वहीं विधि पत्रकार धनश्याम मिश्रा , प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं पिंकी के उपस्थित न हो पाने की स्थिति में उन्हें उनके पास जा कर सम्मानित किए जाने की बात कही गयी।

 👉 इस दौरान राजस्व बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री प्रशासन संजय कुमार वर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता