✍️✍️ बुलेट चोरी के अभियुक्त को मिली जमानत
वाराणसी: विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश रजत वर्मा की अदालत ने थाना सिगरा में दर्ज बुलेट चोरी के एक मामले में अभियुक्त जमन खान पुत्र अमन खान निवासी तुलसीपुर ज़ीटीवी नगर इलाहाबाद की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
""बचाव पक्ष की ओर से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय साहनी व अखिलेश कुमार ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा मनीष कुमार गुप्ता निवासी परेड कोठी कैंट वाराणसी ने तहरीर दी कि उसके गेस्ट हाउस के सामने उसकी बुलेट दिनांक 18.12.2024 को खड़ी थी गाड़ी चोरी हो गई उसने ढूंढने का प्रयास किया किंतु नहीं मिली।
Comments
Post a Comment