✍️✍️ 8 लाख 87 हजार रुपए साइबर क्राइम का मामला, अग्रिम जमानत मंजूर
वाराणसी: विशेष न्यायालय (आवश्यक वस्तु अधिनियम) कि न्यायाधीश संध्या श्रीवास्तव कि अदालत ने साइबर क्राइम के एक मामले में अशगर अली उर्फ असगर अली पुत्र मो० तैयब खॉन निवासी भवानीपुर थाना पिपरा जनपद सूपौल जिला बिहार कि ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अग्रिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
""अदालत में बचाव पक्ष कि ओर से अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव, नृपेन्द्र सिंह नन्हे व अभय सिंह ने पक्ष रखा""
👉 अभियोजन के अनुसार सूचनाकर्ता महिपाल दास गुप्ता द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसने वेबसाईट www.revoltmotors.com पर Revolt Motors Private Limited पता Senapati Bapat Road SE Road Ground Floor ICC Teh Parle Next to Jeep Showroom Senapati road Pune 411016 का एड्रेस प्राप्त किया तथा एजेन्सी बी० 21/196 ए, कमच्छा थाना भेलूपुर, वाराणसी उ0प्र0 में लेने हेतु लाइसेंस का एक लाख पच्चीस हजार रुपए अपने खाता द्वारा माध्यम से Revolt Motors Private के खाते में भेजा,इसके पश्चात यहाँ से उसे लाइसेंस की कापी व एजेन्सी के लिए बाकी के पैसे की माँग की गयी। उससे 21 इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल के लिए कुल 40% धनराशि सात लाख बासठ हजार सात सौ ग्यारह रुपए की माँग की गई, जिसे उसने उक्त धनराशि को कम्पनी Revolt Motors Private Limited के खाते में दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को फिर खाता में भेजा परन्तु जब उससे उक्त धनराशि ट्रांसफर करने के पश्चात पुनः 21 और गाड़ियों के लिए पिछली बार के बराबर की धनराशि की लगातार माँग की जाने लगी तब उसे संदेह हुआ। इसके पश्चात Indian Bank के खाते को जाकर चेक करने के पश्चात यह ज्ञात हुआ कि खाते Revolt Motors Private Limited के स्थान पर Kishan Deep Dhar का नाम आ रहा है। उसके साथ फ्रॉड हुआ है।
Comments
Post a Comment