✍️✍️ हत्या के मामले में अभियुक्त की जमानत अर्जी निरस्त


वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत दर्ज हत्या के एक मामले में अभियुक्त को कोर्ट से नहीं मिली राहत। बता दे कि अभियुक्त फुरकान पुत्र मो० सयान निवासी नियर इमामबाड़ा, भट्ट मोहल्ला नया बाजार, धनबाद (झारखण्ड) द्वारा जरिए अधिवक्ता सत्र न्यायालय के न्यायाधीश संजीव पांडेय कि अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसे माननीय न्यायाधीश के द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया गया। 

""अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय फौजदारी अधिवक्ता मुनीम सिंह चौहान ने किया""

👉 अभियोजन के अनुसार वादी राम प्रसाद निवासी थाना बबेरु, जनपद बाँदा ने थाना में तहरीर दी कि उसकी बेटी प्रिंयका कुमारी दिनांक 13/12/2024 को बी०एच०यू० वाराणसी में दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होने के लिए आयी थी जो वाराणसी पर रामकटोरा पर स्थित होटल एस.वी. ग्रान्ड में रुम लेकर रुकी थी। जहाँ पर एक लड़का जिसका नाम फुरकान निवासी इमामबाडा के पास भट्ट मुहल्ला नया बाजार धनबाद झारखण्ड भी वहीं होटल पर रुका हुआ था। दिनांक 19/12/2024 को शाम 4.30 बजे करीब फुरकान द्वारा उसकी बेटी से आपसी बात-चीत मे लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट की गयी तथा उस लड़के द्वारा उसकी बेटी को जान से मारने के नियत से होटल के कमरे की खिड़की से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे उसकी बेटी को गम्भीर चोट आयी, जिसका इलाज ट्रामा सेन्टर B.H.U पर चल रहा है, जिसकी स्थिती गम्भीर बनी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता